दबंग जय सिंह तोमर की गुंडई से परेशान राजेश सिंह चौहान का पुरा परिवार...

बार बार यह सब सहने से अच्छा है कि हम मा बाप अपने बच्चो को जहर देकर व खुद खाकर मर जायेंगे जिसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगी


तो क्या दबंग जय सिंह तोमर के आगे लाचार बेबस शहडोलिया पुलिस,पुरा परिवार गुंडई से परेशान


मुख्यमंत्री जी इन फोटो खिंचाने वाले शहडोलिया पुलिस को कब सुधारेंगे जो दबंगो के आगे नतमस्तक


आदिवासी बाहुल्य अंचल की ऐसी दुर्गति न कभी देखने को मिली न सुनने को जो हाल इन दिनों जिले की जनता का है जिसका मेन कारण है जिले में बैठे निष्क्रिय अधिकारी जिनके कारण जिले की आम जनता गुंडे मवाली, माफिया,भ्रष्ट अधिकारियों, अतिक्रमण माफियाओं के आगे लाचार बेबस, असहाय हो कर प्रताड़ित हो रही है जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है,पर शहडोलिया पुलिस के अधिकारियों को तो बस फोटो खिंचाने और सुर्खियां बटोर का शौक है,जैसे ही कहीं घटना हुई शहडोलिया पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच जाती है, फोटो खिंचाने और लंबे आश्वासन देकर दुसरे दिन अखबारों की सुर्खियां बटोर कर भोपाल कार्यालय भेज कर बताते हैं,वहीं अगर शहडोल जिले के थाना क्षेत्र की बारिकियों से जांच कराई जाए तो ऐसे कई गुंडे मवाली, माफिया,भ्रष्ट अधिकारियों, अतिक्रमण माफियाओं का खुलासा स्वयं हो जाएगा बता दे कि शहडोल जिले के थानों को छोड़ अगर शहडोल नगर में स्थित दो थाने की बारिकियों से जांच कराई जाए तो शहडोलिया फोटो खिंचाने वाले पुलिस की सक्रियता की पोल खुल जाएगी जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है दबंग जय सिंह तोमर की गुंडई से परेशान राजेश सिंह चौहान का पुरा परिवार


शहडोल। डर के साए में जी रही नगर की जनता ,गुंडे मवाली, माफिया,भ्रष्ट अधिकारियों, अतिक्रमण माफियाओं के हौंसले हो रहे बुलंद। लाचार बेबस शहडोलिया पुलिस फोटो खिंचाने वा अखबारों की सुर्खियां बटोरने में व्यस्त डरी सहमी शहडोल नगर की जनता शिकायत पर शिकायत पत्र देती है और शहडोलिया पुलिस थाने के साहब दबंग जय सिंह तोमर की गुंडई के आगे घुटने टेक देते हैं दबंग जय सिंह तोमर को बुला कर चाय पानी पिला कर समझौता करा कर अपना कागजी कोरम पूरा कर लेती है सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि एक तरफ दबंग जय सिंह तोमर की गुंडई का भय तो दुसरी तरफ शहडोलिया पुलिस का भय बेचारी लाचार बेबस नगर की जनता ऐसे में करें तो करें क्या शिकायत पर शिकायत पत्र देती है और शहडोलिय पुलिस ताक लगाए बैठी है कि कब अप्रिय घटना घटे की हम दलबल के साथ फोटो खिंचाने पहुंचे तभी तो अखबारों की सुर्खियां बटोर कर अपने भोपाल कार्यालय भेज कर अपनी पिठ थपथपाती है शहडोलिया पुलिस।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत पर कार्यवाही शून्य

सीमा सिंह पिता गोपाल सिंह निवासी वार्ड नं. 12 जैन मंदिर के पास शहडोल ( म०प्र०) की निवासी हूँ। जय सिंह तोमर‌ जो  द्वारा रोज-रोज गाली-गलौज एवं नाम ले कर बोलता है मेरे घर वाले उसके घर जाते है कि तुम अपने लडके को मना कर लो उसके पिता दीना नाथ सिंह और बहन किरण और उसके जीजा उसकी और उसके चाचा राजेश सिंह तोमर, चाची सरमिल सिंह के द्वारा गली मलौज करते है। तीन साल से ना कोई बातचीत होती है और कोई मतलब नही है दिनांक 14.04.2023 को शिकायत थाना प्रभारी महोदया को दि गई थी जिसमे कार्यवाही करते हुये आपसे समझौता करवया गया था और उससे लिखित लिया गया था उसमे यह लिखित लिखा था हमारा इनसे कोई मतलब नही है अब आगे परेशान न करेंगें इस समझौते के बाद भी जय सिंह तोमर द्वारा गन्दी गन्दी गाली गलौज जो मेरे घर के दरवाजे व मुझे व मेरे परिवार को रास्ते में रोक कर गाली गलौज करता है, जान से मार देने की धमकी देता है, और बार -बार परेशान व आए दिन जान से मार देने की धमकी पूरे परिवार को देता है, इसके उपरान्त एफ आई आर क्र0 747,2017 मेरे ऊपर जान से मार देने का हमला कर चुका हैं। 14 अप्रैल 2023 को भी कोतवाली शहडोल मेरे व परिवार द्वारा की गई थी आज दिनांक तक काई भी गम्भीर कार्यवाही न होने के वजह से निरंतर इस तरह घटना घटित करते आ रहा है आपने शिकायत पत्र में सीमा सिंह पिता गोपाल सिंह के द्वारा दिनांक 23/05/2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देते हुए जय सिंह तोमर व उसके पूरे परिवार के ऊपर उचित वैधानिक कार्यवाहीक रें और मेरे व मेरे परिवार के साथ भविष्य में कोई भी बडी घटना घटित हो सकती है सीमा सिंह।

शिकायत के लगभग 18 से 20 दिन बाद हुआ लड़की के भाई राजेश के ऊपर हमला,जहां लोहे की रॉड से सर फाड़ा गया 

राजेश सिंह चौहान पिता गोपाल सिंह चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी जैन मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 12 शहडोल थाना कोतवाली जिला शहडोल का हमराह अपने पिता के साथ थाना उपस्थित आकर जवानी रिपोर्ट लेख कराया कि उक्त पते पर रहता हूँ। आज दिनांक 11.06.2024 को मेरे घर के सामने रात करीबन 08.30 बजे पुराने रंजिश को लेकर जय सिंह तोमर निवासी कुदरी का मुझे मां बहन की बुरी बुरी गाली दे रहा था मैं गाली देने से मना किया तो हाथ मे रखे लोहे के राड से मुझे मारपीट किया जो मेरे माथे में, दाहिने हाथ पर चोट आई है। खून निकला है हल्ला गोहार किया तो मेरी मां श्रीमति माया सिंह और मेरे पापा आकर बीच बचाव किये है।वही राजेश सिंह चौहान पिता गोपाल सिंह चौहान ने मिडिया को बताया कि दबंग जय सिंह के द्वारा गुंडई से धमकी दे रहा था आज तो बच गया दोबारा बहस किया तो जान से खत्म कर दूंगा मेरी मांग पुलिस अधीक्षक से है कि दबंग जय सिंह तोमर जो गुंडई से हमारे पुरे परिवार के लोगों को बेहत प्रताणित कर रहा है इसपर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए ।अब सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जब लगभग 18से 20 दिन पहले जो शिकायत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से किया गया था अगर पुलिस ने समय रहते दबंग जय सिंह तोमर पर कार्यवाही कर देती तो राजेश सिंह चौहान पिता गोपाल सिंह चौहान पर हमले को रोका जा सकता था। लेकिन सालो से लड़की व उसके परिवार वाले आये दिन पुलिस के सामने चक्कर लगा रहे है पर कोई बड़ी कार्यवाही नही हुई हमेशा समझौता हुआ,आज वही समझौता के चक्कर मे राजेश के ऊपर हुआ हमला अगर लोहे की रॉड माथे के अलावा सर पर लग गई होती तो सायद राजेश आज इस दुनिया मे नही होता लेकिन पता नही पुलिस किस दबाव या किसके ब्यौहार से जय सिंह तोमर के ऊपर बड़ी कार्यवाही नही कर रही है पीड़ित फरियादी ने कहा कि अगर पुलिस इस मामले में कोई बड़ा एक्सन नही लेती है तो बार बार यह सब सहने से अच्छा है कि हम मा बाप अपने बच्चो को जहर देकर व खुद खाकर मर जायेंगे जिसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगी।

Previous Post Next Post