एस.आई.आर. कार्य हेतु गणना पत्रक को वापस करने मतदाताओं से की गई अपील

एस.आई.आर. कार्य हेतु गणना पत्रक को वापस करने मतदाताओं से की गई अपील


Junaid khan - शहडोल। 30 नवंबर 2025- उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने जानकारी दी है कि शहडोल जिले के लोगों को सूचित किया जा रहा है कि जिले में एस. आई.आर. कार्य हेतु संबंधित क्षेत्र के बी.एल.ओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर वितरित किए गए गणना पत्रक को एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि एस.आई. आर. कार्य के लिए वितरित किए गए गणना पत्रक को भरकर बी.एल.ओ.से संपर्क कर जल्द से जल्द वापस करें। बी एल ओ के द्वारा जिले के कुछ मतदाता के घरों में संपर्क करने पर नहीं मिल रहे है,न ही अपने बी एल ओ से संपर्क कर रहे है,जिसके कारण गणना पत्रक एकत्रित नहीं हो पा रहा है। आप सभी से अनुरोध है, कि आप अपने बी एल ओ से संपर्क कर अपना गणना पत्रक भरकर बी एल ओ को उपलब्ध कराए। गणना पत्रक को भरने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो संबंधित बीएलओ या दूरभाष नंबर 8349901772 पर संपर्क कर अपनी समस्या का निराकरण पाए।

Previous Post Next Post