एस. आई.आर. के कार्यों में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निदान हेतु जिला जिला निर्वाचन कार्यालय या मोबाइल नम्बर 8349901772 पर करें संपर्क
Junaid khan - शहडोल। 30 नवम्बर 2025- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर ने बताया कि एसआईआर कार्य के लिए मतदाताओ को वितरित किये गए गणना पत्रक प्राप्त करने के पश्चात बी. एल. ओ. संबंधित मतदाताओ को पावती देने के निर्देष दिए गए है। उन्होंने कहा कि शहडोल जिले के समस्त मतदाता जिन्हें न्यूमेरेशन फॉर्म प्राप्त नहीं हुआ है या फॉर्म भरने में कोई समस्या आ रही हो तो दूरभाष नंबर 8349901772 एवं 076521950 या जिला निर्वाचन कार्यालय शहडोल में पर संपर्क कर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते है। उन्होंने बताया कि गणना पत्रक में चाही गई जानकारी एवं मतदाताओ की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2003 की मतदाता सूची से संबंधित जानकारीhttps:@@voters&eci&gov&in@searchInSIR@S2UA4DPDF&JK4QWODSE बेवसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है एवं अधिक जानकारी व सहायता के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 1950 पर कॉल भी कर सकते है। बीएलओ गणना पत्रक प्राप्त करने तथा डिजीटलाइजेषन करने का कार्य पूर्व की भॉति जारी रखें। मतदाताओ से आग्रह किया है कि गणना पत्रक भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करा दें। आपने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो एवं स्थानीय निकायो के निर्वाचित प्रतिनिधियो से बीएलओ का सहयोग करने की अपील की है। कलेक्टर ने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संषोधित एसआईआर कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घर-घर मतदाताओ की सत्यापन की तिथि 11 दिसम्बर, ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने की तिथि 16 दिसम्बर, दावा आपत्ति की तिथि 16 दिसम्बर से 15 जनवरी 2026, सुनवाई और सत्यापन की तिथि 16 दिसम्बर से 7 फरवरी 2026 एवं अंतिम मतदाता सूची जारी करने की तिथि 14 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि जो वोटर कही बाहर है,वो भी ऑनलाइन म्त् फॉर्म अवजमत.मबप.हवअ.पद में जाकर फिल कर सकते है। बैठक में निर्वाचन सुपरवाइजर श्री संजय खरे द्वारा पत्रकारो को वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम सर्च करने एवं जिले में एसआईआर कार्य की प्रगति की जानकारी भी दी गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री संजय खरे, राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि संतोष लोहानी, विष्णु प्रताप सिंह, रवींद्र वर्मा, गोविंद प्रसाद साहू, विनोद कुमार यादव,तीरथ चौधरी, अरफाना बैगम सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहें।

