कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास सेकेंडरी एजुकेशन सोहागपुर जिला शहडोल में एड्स जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास सेकेंडरी एजुकेशन सोहागपुर जिला शहडोल में एड्स जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ 


Junaid khan - शहडोल। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास सेकेंडरी एजुकेशन सोहागपुर में हॉस्टल अधीक्षक  सुधा पटेल की अध्यक्षता में विश्व  एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ, सुधा पटेल द्वारा बताया गया कि एड्स एक महामारी के रूप में सबके सामने हैं! जागरूकता की कमी के कारण एचआईवी होने की संभावना अधिक होती है नाको के आंकड़े के अनुसार संक्रमण 15 से 35 वर्ष की आयु में ज्यादा होता है लाल रिबन का निशान एचआईवी के साथ हमारी संवेदनशीलता को दर्शाता है विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि नाकों के अनुसार भारत विश्व में एचआईवी के संक्रमण में तीसरे स्थान पर है यह ऐसा वायरस है जो हमारे शरीर में रोगों से लड़ने वाली कोशिकाओं प्रतिरोधक क्षमता पर हावी होकर उन्हें नष्ट कर देता है एचआईवी  पिछले सालों की अपेक्षा इस साल एड्स की पॉजिटिव  दर जिले में  अधिक है! हॉस्टल रैली के माध्यम से अन्य लोगो कों जागरूक किया गया यह रैली छात्रावास से निकाली तथा अशोका पैलेस से होते हुए जय स्तंभ में पहुंची तथा नारों के साथ वहां के लोगों को एचआईवी के बारे में जागरूक किया।

Previous Post Next Post