तेज धारदार हथियार रखने वाले आरोपी को बुढ़ार पुलिस ने किया गिरफ्तार
Junaid Khan - शहडोल। दिनांक 28.11.2025 को थाना बुढ़ार पुलिस को कस्बा गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति छाटा नवा टोला स्थित घर के पास आम मार्ग पर हाथ में लोहे का तेज धारदार हथियार (बका) लेकर खड़ा हैए तथा राहगीरों को डरा-धमकाकर भय एवं आतंक का वातावरण निर्मित कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए बुढ़ार पुलिस द्वारा आरोपी अरुण उर्फ भूरा कोल पिता हीरामन कोल उम्र 25 वर्ष निवासी छाटा नवा टोला, थाना बुढ़ार जिला शहडोल (म.प्र.) के कब्जे से तेज धारदार बका कीमत लगभग 200 रुपये जप्त कर गिरफ्तार किया कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरी. विनय सिंह गहरवार के नेतृत्व में सउनि. गुलाम हुसैन, प्र.आर. शंकर प्रसाद एवं आर. गोपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
