मतदाताओ के शंका एवं समाधान हेतु कर्मचारी नियुक्त

मतदाताओ के शंका एवं समाधान हेतु कर्मचारी नियुक्त 


Junaid khan - शहडोल। 21 नवम्बर 2025- उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने आदेश जारी कर कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रदेश में गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य किया जा रहा है जिसका आधार वर्ष 2003 रखा गया है। जिले के समस्त मतदाताओ को गणना पत्रक वितरित किये जा चुके है जिसमें उन्हे वर्ष 2003 में उनका अथवा उनके माता पिता की जानकारी उपलब्ध करानी है। उक्त जानकारी  ceoelection.mp.gov.in  अथवा https://voters.eci.gov.in/की वेबसाईट से प्राप्त की जा सकेगी, जो मतदाताओं की वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट में उनका नाम, विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या व उनके सरल क्रमांक की जानकारी उपलब्ध करायेगा एवं मतदाताओं को आने वाली समस्याओं, मतदाताओं के शंका समाधान के निराकरण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय शहडोल में शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय शहडोल में पदस्थ शिक्षक श्रीमती अनुराधा सोनी जिनका मोबाइल नम्बर 9770877069 है एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री सूरज गुप्ता  जिनका मोबाइल नम्बर 9131480277 है, की ड्यिूटी लगाई गई है।

Previous Post Next Post