शादी का झांसा देकर दो साल तक बनाए संबंध,आरोपी राजाराम कोल गिरफ्तार
Junaid khan - शहडोल। महिला थाना में प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सिंहपुर पुलिस ने आरोपी राजाराम कोल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी शादी का झांसा देकर लगभग दो साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान उसे अपने घर भी ले गया और वहां भी लगातार संबंध बनाता रहा। बाद आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंहपुर पुलिस ने आरोपी राजाराम कोल को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
Tags
SHAHDOL
