संभागायुक्त शहडोल, कलेक्टर अनूपपुर,नगर परिषद के सीएमओ व अध्यक्ष सहित अन्य को नोटिस
Junaid Khan - शहडोल। मप्र हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर आरोप लगाया गया कि नगर परिषद जैतहरी द्वारा जनहित के कार्यों में अनियमितता व भ्रष्टाचार किया गया है। लगातार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामले पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा व जस्टिस विनय सराफ की खंडपीठ ने संभागायुक्त शहडोल, कलेक्टर अनूपपुर, ज्वाइंट डायरेक्टर नगरीय प्रशासन, नगर परिषद के सीएमओ भूपेंद्र सिंह व अध्यक्ष उमंग अग्रवाल सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अनूपपुर निवासी जय प्रकाश अग्रवाल की ओर से अधिवक्ता केके पांडे ने पक्ष रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद में मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। एक माह में नई सडकें उधड़ गई। नाली व अन्य निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। सामग्री के दाम कई गुना बताकर बिल में हेराफेरी की जा रही है। याचिका के साथ स्थानीय अखबारों की उन खबरों की कटिंग भी पेश की गई है। दावा किया गया कि जैतहरी में बने तालाब में गंदे नाली का पानी मिल रहा है।
