सिंहपुर पुलिस का बड़ा एक्शन केलमनिया डैम के पास जुआ फड़ का भंडाफोड़,07 गिरफ्तार
लग्जरी कारों में चल रहा था जुए का खेल, पुलिस दबिश में 07 आरोपी धराए, 5 फरार
Junaid khan - शहडोल। सिंहपुर पुलिस ने केलमनिया डैम के समीप पहाड़ के नीचे चल रहे जुआ फड़ का पर्दाफाश किया है। इस क्षेत्र में लंबे अर्से से नामीगिरामी बदमाशों व शहर के रसूखदारों की मिलीभगत से जुआ फड़ का संचालन हो रहा था। बीती रात्रि पुलिस ने दबिश देकर 7 जुआरियों को धर दबोचा, वहीं कुछ आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से नगदी के साथ लग्जरी कार व मोबाइल जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। मौके से फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि केलमनिया डैम के समीप जुआरियों की महफिल जमी हुई है। सूचना पर सिंहपुर थाना की 10 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को पकड़ा है, वहीं सरगना सहित 5 जुआरी मौके से 7 आरोपी पकड़ाए, पांच की तलाश जारी जुआ फड़ से पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दिलीप सोनी निवासी किरण टॉकीज, आसिफ अली इरानी मोहल्ला, रज्जू उर्फ राजकुमार पटेल निवासी ग्राम केरहा, सिराज उल्ला खान निवासी छोटी मस्जिद सोहागपुर, मेघराज गिलानी निवासी किरण टॉकीज, बीरेन्द्र मिश्रा निवासी पसान भालूमाड़ा व अजीत दसवानी निवासी वार्ड क्रमांक 17 शामिल हैं। इनके अलावा पांच अन्य आरोपी रामजी शर्मा निवासी सिंहपुर, सुनील पटेल, संजय पटेल दोनो निवासी केरहा, फरीद खान व तरवेज खान दोनों निवासी खैरहा फरार बताए जा रहे हैं। बताया गया कि फरार आरोपी रामजी शर्मा की देखरेख में जुआ फड़ संचालित हो रहा था। भाग खड़े हुए। पुलिस ने आरोपियों से 27 हजार नकद, तीन लग्जरी चार पहिया वाहन एमपी 18 जेडजी 8864, एमपी 13 जेडटी 6472 व एमपी 18 सी 7202 के साथ 9 नग मोबाइल सहित कुल जब्त मशरूका 36 लाख 17 हजार का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
