निकाह के बाद शुरू हुई प्रताड़ना, पिता भाई के सामने दिया तीन तलाक

निकाह के बाद शुरू हुई प्रताड़ना, पिता भाई के सामने दिया तीन तलाक 


Junaid khan - शहडोल। जैतपुर थानान्तर्गत पीड़िता ने पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने पति पर प्रताड़ित करने व मायके भेज देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह निकाह 05 नवंबर 2022 को मो. सलील के साथ हुआ था। विवाह निकाह के कुछ समय बाद पति उसे प्रताड़ित करने लगा तथा मायके भेज दिया। पीड़िता ने भरण पोषण के लिए न्यायालय जैतपुर में प्रकरण भी प्रस्तुत किया है, जिसकी सुनवाई वर्तमान में जारी है। पीड़िता के अनुसार 23 दिसंबर 2025 को उसके पति मो. सलील निवासी ग्राम केशवाही ने उसके पिता एवं भाई के समक्ष तीन बार तलाक बोल दिया। समझाने के प्रयास के बावजूद उसने तलाक देने की बात दोहराई। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी मो. सलील के विरुद्ध मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 के अंतर्गत संज्ञेय अपराध पाए जाने पर जैतपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Previous Post Next Post