नामांतरण,सीमांकन,बंटवारा तथा राजस्व वसूली में तेजी लाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
Junaid khan - शहडोल। 26 दिसम्बर 2025- कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में राजस्व सर्किल, तहसील तथा अनुभाग स्तर के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालयों में चल रहे राजस्व प्रकरणों का निराकरण शासन द्वारा निर्धारित समय में किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आरसीएमएस में दर्ज नामांतरण, सीमांकन तथा बंटवारा के प्रकरण समय-सीमा में करें। तीन महीने से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, एसडीएम जयसिंहनगर सुश्री काजोल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा, एसडीएम सोहागपुर श्रीमती अमृता गर्ग, एसडीएम जैतपुर दीपक मंडावी,, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अन्तोनिआ एक्का, डिप्टी कलेक्टर अर्चना मिश्रा, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ई-गवर्नेन्स, के प्रबंधक श्री स्वप्निल जैन, लोक सेवा प्रबंधक श्री पंकज शिवहरे उपस्थित रहे। कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि नक्शा विहीन ग्राम तथा ऐसे ग्राम जिनके नक्शे जीर्ण-शीर्ण हो गए हैं या त्रुटिपूर्ण हैं उनकी जानकारी भू-अभिलेख शाखा को उपलब्ध कराएं जिससे नए नक्शे तैयार कर उपलब्ध कराए जा सके। आपने कहा कि जिन शासकीय विभागों द्वारा विभिन्न कार्याें हेतु जमीन आवंटन के आवेदन किए गए हैं उनका परीक्षण कर जमीन आवंटन की कार्यवाही की जाए। अभियान चलाकर शासकीय परिसंपत्तियों को राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया जाए। कलेक्टर ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। पुरानी राजस्व वसूली प्राथमिकता के आधार पर की जाए। राजस्व विभाग से संबंधित लंबित कण्डिकाओं का निराकरण किया जाए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियेां को 50 दिन से अधिक की लंबित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करने, मुख्यमंत्री कार्यालय तथा अन्य वरिष्ठ कार्यालयों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में जो तहसीलें पीछे हैं उन्हें शिविर लगाकर पूरा करने के निर्देश दिए।
