विद्यालयों में मनाया गया वीर बाल दिवस,आयोजित की गई प्रतियोगिताएं
Junaid khan - शहडोल। 26 दिसंबर 2025ः- संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल के निर्देशानुसार महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान में वीर बाल दिवस के अवसर पर शहडोल जिले के विद्यालयों एवं ऑगनवाड़ी केंद्रो में वीर बल दिवस मनाया गया एवं वीर बाल दिवस के इतिहास पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वीर बाल दिसव के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल भर्री, माध्यमिक शाला बरहाई,नंदना एवं श्यामडीह खुर्द में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री राकेश खरे वीर बाल दिवस के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वीर बाल दिवस श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्भुत साहस, त्याग और बलिदान को याद करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने साल 2022 में ये घोषणा की थी कि हर साल 26 दिसंबर को इस दिन को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाया जाएगा ताकि राष्ट्रीय युवा पीढ़ी साहिबजादों की वीर गाथा से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस धर्म, साहस और न्याय की रक्षा का प्रतीक है। कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा ने बताया कि वीर बाल दिवस की जड़ें सिख इतिहास के 17वीं सदी में हैं जब गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों पुत्रों साहिबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह मुगल शासन के अत्याचार के खिलाफ दृढ़ता से डटे रहे। इस दिन विशेष रूप से छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह (9 वर्ष) और बाबा फतेह सिंह (7 वर्ष) की शहादत को याद किया जाता है। मुगल शासक औरंगजेब के समय गुरु गोबिंद सिंह जी मुगलों और पहाड़ी राजाओं के साथ संघर्ष कर रहे थे। आनंदपुर साहिब की घेराबंदी के बाद उनका परिवार अलग हो गया। तब बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह (18 वर्ष) और बाबा जुझार सिंह (14 वर्ष) चमकौर की लड़ाई में शहीद हुए। वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने चारों साहिबजादों के साहस, त्याग और धर्मनिष्ठा के आदर्शों का स्मरण भी किया। वीर बाल दिवस पर आधारित विद्यार्थियो के मध्य रंगोली प्रतियोगिता,चित्रकला-विवाद प्रतियोगिता, कुर्सी दौड का आयोजन कर विजेताओ को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लाईव प्रसारण दिखाया गया। इसी प्रकार शासकीय विशिष्ट बालक क्रीडा परिसर विचारपुर में गुरु गोविंद सिंह के वीर सपूतों जोरावार सिंह,फतेह सिंह,जुझार सिंह एवं अजीत सिंह के नाम पर टीम गठित कर बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता एवं उपविजेेेता टीम को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिले में महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थाओं शासकीय बालिका सम्प्रेक्षण गृह एवं शिवालय शिशुगृह में भी वीर बाल दिवस मनाते हुये गतिविधिया आयोजित की गई। कार्यक्रम में सहायक संचालक श्री जयन्त प्रताप सिंह,स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।
