अरे सरपंचों मूझे पहचानो मैं हु डांन,पंचायत में काम करना है तो पहले हमें दो कमिशन...?
आदिवासी सरपंच मल्यमाथर ने गोहपारू थाने में दबंगों की शिकायत,कार्यवाही शुन्य ....?
साहब गांव के दबंग नहीं करने दे रहे पंचायत का काम दिखाते हैं दबंगई मांगते हैं कमीशन,,,,?
शहडोल। भले ही शहडोल जिले एक आदिवासी जिला घोषित किया गया है लेकिन अगर मैदानी हकीकत देखा जाए तो आदिवासियों का ही शोषण हो रहा है और प्रशासन दबंगों के आगे नतमस्तक दिख रहा है जी हां एक ताजा मामला प्रकाश में आया है गोहपारू जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्यमाथर का जहां कुछ दबंग व्यक्ति ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य के स्थलों पर जाते हैं और वहां की फोटो खींचते हैं वीडियो बनाते हैं और फिर शुरू होता है ग्राम पंचायत के सरपंच पर दबाव बनाने का काम अगर कमीशन नहीं दोगे तो करेंगे शिकायत कभी जनपद में तो कभी सीएम हेल्पलाइन में करते हैं झूठी शिकायत जांच भी अधिकारी करते हैं और शिकायत निराधार और झूठी निकल जाती है ये दबंग अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं क्या ऐसे दबंगों पर प्रशासन कार्यवाही करेगा क्या इन दबंगों के आगे नतमस्तक हो जाएंगे प्रशासन।
शहडोल। प्रदेश सरकार ग्रामीण जनता के विकास के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दबंगों का बोलबाला है यह दबंग ग्राम पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्य ग्राम पंचायतों के विकास में बाधक बन गए हैं झूठी शिकायतें करना और लेबर मजदूर और सरपंच पर दबाव बनाना इनकी आदत बन गई है यह पूरा खेल मात्र शासन की योजनाओं से हो रहे विकास कार्यों में आने वाले रुपए के लिए चल रहा है जिससे ग्राम पंचायत के विकास में ग्रहण लग रहा है।
संगठन के पदाधिकारी दिखा रहे संगठन का धौंस
ग्राम पंचायत मल्यमाथर में एक ही परिवार के लोग जोकि भाजपा किसान मोर्चा एवं मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट से संगठन में पदाधिकारी हैं अपने पदों की धौंस दिखाकर पंचायत के सरपंच से मांगते हैं कमीशन वही देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के मंडल के पदाधिकारी भाजपा पार्टी के मंसूबों पर पानी फेर रही है वहीं मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट संगठन के मंसूबों पर भी पानी फेर रही है संगठन को कर रहे हैं बदनाम ग्राम पंचायत मल्यमाथर के सरपंच बाबुलाल बैगा ने बताया कि हमारे गाव के दबंग व्यक्ति राधिका शर्मा जो गोहपारू वन रेंज की बैरियल में कार्यरत हैं एवं मानव अधिकार ट्रुस्ट के जिला उपाध्यक्ष नागेन्द्र शर्मा व महेश शर्मा महामंत्री किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोहपारू, के द्वारा व पिंटू शर्मा मेरे ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य में बाधा व अपने पदों का धौंस दिखाकर कमीशन मांगते है ना देने पर झूंटी शिकायत करते है व जान से मारने की धमकी देते है इन पर कार्यवाही की जाए तथा ऐसे लोगों को भाजपा किसान मोर्चा एवं मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के संगठन से हटा दिया जाना चाहिए जो कि संगठन के आड़ लेकर अवैध वसूली में लगे हुए हैं और संगठन को बदनाम कर रहे हैं |
यह है पुरा मामला
ग्राम पंचायत मल्यमाथर सरपंच बाबुलाल बैगा ने गोहपारू थाना प्रभारी से की शिकायत में लिखा कि राधिका शर्मा,नागेन्द्र शर्मा,महेश शर्मा,पिंटू शर्मा उपरोक्त व्यक्तियों के दवारा-मेरे ग्राम पंचायत मल्माथर अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों के कार्य स्थल में ग्रुप बनाकर जाते है और लेवरों को पंचायत के प्रति उल्टा सीधा भड़काते है और अपने आपको पत्रकार व पार्टी के नेता बताकर मुझसे कमीशन का पैसो की मांग करते हैं और मेरे दवारा इनसे कुछ भी बात करने पर गाली गलौज तुम आदिवासी बैगा क्या जानते हो हम तुमको पंचायत का काम नहीं करने दैंगे और अगर काम करना है तो हम लोगो के हिसाब्र से करना पड़ेगा इस तरह से ये लोग पंचायत का वे वजह शिकायत करते हैं और कमीशन हेतु दबाव बनाते है ये लोग आदतन शिकायत करते है इनके दवारा पुरे घर के सभी लोग एक राय बनाकर ग्राम पचायत कार्यालय में आते है और उल्टा सीधा मेरे से बात करते हैं तथा गाँव में भी आम लोगों और लेवरों के पंचायत का काम ना करो तुम लोगो का पैसा नहीं मिलेगा क्योंकि हम लोग सरपंच का शिकायत कर सरपंच को पद से हटवा दिए है। सरपंच मल्यमाथर ने थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि मामले को गभीरता से लेते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाये क्योंकि कि इनके दवारा मेरे को जान से मारने की धमकी दी गई है मेरे घर में भी आकर बुरी बुरी जातिगत गाली गलौज आय दिन देते रहते है।
इनका कहना है
जी हां ये लोग ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य स्थलों पर जाते हैं और वहां पर वीडियो बनाने लगते हैं और वहां के लेबरों को भड़काने का प्रयास करते हैं सरपंच के ऊपर दबाव बनाकर कमीशन मांगते हैं जिसकी शिकायत सरपंच ने की है लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है और मैं भी मांग करता हूं कि जिला प्रशासन ऐसे दबंगों पर कार्यवाही करें।
आशीष शर्मा,गोहपारू भाजपा मंडल मंत्री
संगठन के पदाधिकारी के अवैध कार्यों के संबंध में फोन लगाने पर पहले फोन व्यस्त रहा दोबारा प्रयास करने पर फोन की घंटी बजती रही फोन नहीं उठा संपर्क नहीं हो पाया।
राम नारायण मिश्रा,मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट जिला अध्यक्ष शहडोल