कलेक्टर की पहल पर बीएलओ सुपरवाइजर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कराया जाएगा भ्रमण

कलेक्टर की पहल पर बीएलओ सुपरवाइजर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कराया जाएगा भ्रमण


Junaid Khan - शहडोल। 30 नवंबर 2025:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह की पहल पर  एस. आई. आर. कार्य  में 100% कार्य ( मैपिंग के साथ फ़ार्म अपलोड करना) पूर्ण करने वाले ज़िले की प्रथम 5 राजस्व सर्कल के प्रभारी राजस्व अधिकारी को एवं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100% कार्य पूर्ण करने प्रथम 3 बीएलओ सुपरवाइजर परिवार के साथ सफारी की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए को बाघों की दहाड़ के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का भ्रमण कराया जाएगा तथा राजस्व सर्किल की टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाए जाएँगे।

Previous Post Next Post